चौकसी. भारत निर्वाचन आयोग ने एसआइआर को लेकर बढ़ायी निगरानी
गणना प्रपत्र के भरने व जमा करने की आखिरी तारीख चार दिसंबर
संवाददाता, कोलकाताराज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की प्रक्रिया जारी है. गणना प्रपत्र के भरने व जमा करने की आखिरी तारीख चार दिसंबर है. उससे पहले ही प्रक्रिया पर निगरानी बढ़ाने और तय समय-सीमा के अंदर काम पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग तीन अधिकारियों को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में भेज रहा है. राज्य में एसआइआर का काम पूरा होने तक वे सीईओ कार्यालय में ही तैनात रहेंगे. ये तीनों अधिकारी दिल्ली के निर्वाचन सदन में काम करते थे. कौन हैं ये तीन अधिकारी बताया गया है कि इसमें प्रधान सचिव बीसी पात्रा, सचिव सौम्यजीत घोष व अंडर सेक्रेटरी वैभव अग्रवाल शामिल हैं. ये सभी अधिकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज अग्रवाल की देखरेख में काम करेंगे. एसआइआर का काम पूरा होने तक ये सभी अधिकारी राज्य में ही रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

