कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में मंगलवार को तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों ने शपथ ली. हालांकि, इस शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के महाधिवक्ता (एजी) किशोर दत्ता उपस्थित नहीं थे. वकीलों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में महाधिवक्ता को प्रथम वक्ता के रूप में आमंत्रित करने की परंपरा है. लेकिन इस बार महाधिवक्ता के बजाय अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल का नाम था. बताया जा रहा है कि हाइकोर्ट में दशकों से ऐसी घटना नहीं देखी गयी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वरिष्ठ अधिवक्ता स्मिता दास डे, ऋतोब्रत कुमार मित्रा और ओम नारायण राय ने हाइकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम ने उच्च न्यायालय के कोर्ट रूम नंबर 1 में उन्हें शपथ दिलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है