कार्रवाई. पुलिस ने एक आरोपी के घर से 31.50 लाख रुपये जब्त किये
संवाददाता, कोलकाताशहर के इंटाली इलाके में गत पांच मई को एक टैक्सी में 2.66 करोड़ रुपये की डकैती करने के मामले में पुलिस ने तीन अन्य पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शाहनाज शेख उर्फ राजू उर्फ जकीर (26), नजमुल हुसैन उर्फ लालटू (38) और शेख रहमत उर्फ राजेश (30) बताये गये हैं. इसमें शाहनाज शेख और नजमुल हुसैन दक्षिण 24 परगना के मंदिर बाजार के निवासी बताये गये हैं, वहीं शेख रहमत इंटाली इलाके के कॉन्वेंट लेन का निवासी बताया गया है.इसके पहले पुलिस ने संजीव दास उर्फ पोचा (39), मोहम्मद सरफराज उर्फ सोनू (25), रिजू हाजरा (27), शाहरुख शेख (28), आलमगीर खान (36) और अमीरुद्दीन उर्फ गुज्जर (21) को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ करने के बाद कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) में कांस्टेबल के पोस्ट पर तैनात मिंटू (43) सरकार को गिरफ्तार किया था.
कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम ने मंगलवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया. इन सभी से पूछताछ के बाद नये तीन लोगों के इसमें शामिल होने का खुलासा हुआ. जिसके बाद इंटाली एवं मंदिर बाजार से तीन नये आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसमें शाहनाज शेख उर्फ राजू के घर पर छापामारी कर मिट्टी के घर के भीतर से पलंग के नीचे छिपा कर रखे गये हालत में पुलिस ने 31.50 लाख रुपये नकदी बरामद किया.क्या है मामला :
गौरतलब है कि गत पांच मई को दो व्यक्ति इंटाली इलाके में स्थित फॉरेक्स एक्सचेंज एजेंसी के कार्यालय से 2.66 करोड़ रुपये नकद राशि लेकर एक टैक्सी में सवार हुए थे. टैक्सी के आगे बढ़ते ही दो अनजान युवक टैक्सी में सवार हुए और कुछ दूर जाकर रुपये लूटकर फरार हो गये, जिसके बाद इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट की राशि 2.66 करोड़ में से एक करोड़ 3 लाख 40 हजार रुपये बरामद करने में पुलिस को सफलता मिल चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

