बैरकपुर. भाटपाड़ा नगरपालिका के वार्ड नंबर 26, वासुदेवपुर मोड़ पर एक घर से बांग्लादेश आवामी लीग के तीन सक्रिय सदस्यों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था. हालांकि, सभी दस्तावेज सही पाये जाने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार, ये तीनों सदस्य पिछले पांच-छह महीनों से वहां एक किराए के घर में रह रहे थे. उनके पास से मेडिकल दस्तावेज, बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा बरामद किये गये. जगदल थाने की पुलिस ने सभी दस्तावेजों की प्रामाणिकता की जांच की और अंततः तीनों को रिहा कर दिया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वे मेडिकल कारणों से भारत आये थे. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि तीनों के सभी दस्तावेजों की गहन जांच की गयी और सही पाये जाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है