नतुनडांगा में शाम को तेज बारिश और बिजली गिरने से मचा हड़कंप
पांडवेश्वर. गुरुवार देर शाम फरीदपुर प्रखंड के गोगला गांव के नतुनडांगा इलाके में अचानक तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हुईं, जिसमें तीन घर क्षतिग्रस्त हो गये. यह घटना शाम लगभग 6:30 बजे की है जब पूरे इलाके में भारी बारिश शुरू हो गई थी.
बिजली गिरने से नतुनडांगा और गोगला गांव के हाटतला से सटे इलाके में तीन घरों की छतें और दीवारें बुरी तरह टूट गईं, वहीं बिजली के उपकरण भी जल गये. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
क्षेत्रीय तृणमूल नेता मौके पर पहुंचे, बिजली सेवा बहाल : घटना की सूचना मिलते ही तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम घोष मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि “हालांकि मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन घर के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है. ” बिजली गिरने के बाद पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से मरम्मत कर बिजली सेवा को सामान्य किया गया. गौतम घोष ने यह भी बताया कि मदारबनी में हरिनाम संकीर्तन के अवसर पर आयोजित धार्मिक अनुष्ठान और नरनारायण सेवा को इस प्राकृतिक आपदा के कारण रद्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है