हावड़ा स्टेशन के पास से पुलिस ने तीनों को दबोचा
ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस तीनों को लेकर होगी रवानाहावड़ा. पंजाब के मोहाली के सोहाना गांव में कबड्डी मैच के दौरान प्रशंसक बनकर आये तीन युवकों ने सेल्फी लेने के बहाने कबड्डी खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड की जांच में जुटी पंजाब के एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने हावड़ा सिटी पुलिस के सहयोग से तीन गैंगस्टर को गोलाबाड़ी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए आरोपियों में तरनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और करण पाठक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आकाशदीप और करण शॉर्प शूटर हैं, जबकि तीसरा आरोपी टिपर है. सोमवार को तीनों को हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंप दिया. पंजाब पुलिस इन तीनों को लेकर मोहाली के लिए रवाना होगी.क्या है घटना
जानकारी के अनुसार, मोहाली के सोहाना में पिछले वर्ष 15 दिसंबर को कबड्डी कप चल रहा था. राणा कबड्डी को प्रमोट करने आये थे. इसी दौरान बोलेरो पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और खुद को प्रशंसक बताते हुए सेल्फी लेने की बात कही और फिर पास में आकर उनके सिर पर गोली मार दी. इस घटना के बाद पंजाब पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश थी. पुलिस को पता चला कि ये तीनों हावड़ा स्टेशन के पास किसी होटल में ठहरे हुए हैं. पंजाब पुलिस की टीम हावड़ा पहुंची और गोलाबाड़ी थाने से संपर्क साधा. बताया जा रहा है कि, ये तीनों यहां से भागने की फिराक में थे कि इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. भारी सुरक्षा के बीच तीनों को सोमवार को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया, जहां मजिस्ट्रेट ने सभी आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब पुलिस को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

