प्रतिनिधि, हल्दिया
तमलुक में रविवार को एक को-ऑपरेटिव सोसाइटी के चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार के बीच हाथापाई हो गयी. हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात सामान्य हो पाया और चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ पायी. शाम को चुनाव के नतीजे की घोषणा हुई, जिसमें तृणमूल की जीत हुई.
इस दिन तमलुक टाउन को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का चुनाव हुआ. चुनाव के दौरान तृणमूल व भाजपा के दो उम्मीदवारों के मतदान केंद्र में बिना परिचय पत्र आवाजाही को केंद्र कर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. बात तब बिगड़ गयी, जब दोनों दलों के उम्मीदवार आपस में भिड़ गये. घटना को लेकर तमलुक के सालगेछिया हाई स्कूल से सटे इलाके में हंगामा मच गया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हालात सामान्य हो पाया. शाम को चुनाव के नतीजे की घोषणा हुई. सोसाइटी में कुल सीटों की संख्या 58 है, जिनमें 55 सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत हुई. अन्य दो सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया, जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने. जीत के बाद तृणमूल उम्मीदवारों व समर्थकों ने एक-दूसरे पर हरा अबीर लगाकर विजय का जश्न मनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है