प्रतिनिधि, बैरकपुर
टीटागढ़ के वार्ड-चार के बांस बागान इलाके में बहुमंजिली इमारत में हुए विस्फोट की घटना को लेकर सोमवार को बैरकपुर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने एनआइए जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे एक बड़ा रहस्य छिपा है और एनआइए जांच से ही यह पता चल पायेगा कि किस प्रकार का विस्फोट हुआ था. सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के माध्यम से जांच कराने के बजाय, घटना की जल्द से जल्द एनआइए और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों से जांच करायी जानी चाहिए. अर्जुन सिंह ने कहा कि वह इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख रहे हैं.
भाजपा नेता कौस्तव बागची ने भी इस मामले में एनआइए जांच की मांग की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मनीष शुक्ला की हत्या के आरोपियों में से एक तृणमूल पार्षद अरमान मंडल के फ्लैट पर ही यह भयानक विस्फोट हुआ है, जो टीटागढ़ में जिहादी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

