23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में 300 से अधिक हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 331 हो गयी है. ज्यादातर मरीज कोलकाता से हैं. यह जानकारी कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने सोमवार को दी.

डिप्टी मेयर अतिन घोष ने लोगों को किया सतर्क

डेंगू का भी खतरा बढ़ा, बुलाई गयी बैठक

संवाददाता, कोलकाता

राज्य में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. इसके साथ ही डेंगू का भी खतरा बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार चली गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 44 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 331 हो गयी है. ज्यादातर मरीज कोलकाता से हैं. यह जानकारी कोलकाता के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने सोमवार को दी.

उन्होंने बताया कि कोलकाता में 300 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. पर, अब तक मात्र दो से तीन फीसदी लोगों को ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है. भर्ती होने वाले वैसे लोग हैं, जो पहले से किसी दूसरी बीमारी, मसलन मधुमेह, रक्तचाप से जूझ रहे हैं. कोलकाता में कोरोना से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. डिप्टी मेयर ने कहा कि जांच अधिक हो रही है. इस वजह से कोविड के नये मामले भी सामने आने लगे हैं. कोविड को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, कोरोना का यह नया वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है. उन्होंने कहा कि मास्क पहनना फिर से आदत में शामिल करें. इससे आप न सिर्फ वायरस से सुरक्षित रहते हैं बल्कि आपके आस-पास के लोग भी सुरक्षित रहते हैं. उन्होंने बार-बार हाथ धोने की बात पर भी जोर दिया.

कहा कि बाहर से आने के बाद हाथ धोना न भूलें, खाने के बाद हाथ जरूर धोएं साबुन या सैनिटाइजर से अपने हाथों को अच्छी तरह साफ करें. सर्दी खांस के होने पर भीड़ से कुछ दूरी बनाये रखें.

डेंगू के सौ से अधिक मामले आये सामने

अतिन घोष ने कहा कि कोलकाता में डेंगू से जनवरी से अब तक 100 से ज्यादा लोग पीड़ित हुए हैं. डेंगू की स्थिति पर नगर निगम नजर रख रहा है. चार और 11 जून को बोरो 11 और 12 में प्रशासनिक बैठक होगी. उन्होंने बकाया कि कोलकाता के करीब 12 खाल (नहरों) में मच्छर व उनके लार्वा को नष्ट करने के लिए कीटनाशक का भी छिड़काव किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel