अब केंद्रीय जांच एजेंसियों की तफ्तीश की रडार पर शाहजहां के करीबी दो शख्स कोलकाता. ईडी अधिकारियों पर हमले के साथ ही संदेशखाली में जबरन जमीन कब्जा व महिलाओं पर अत्याचार का आरोप शेख शाहजहां व उसके सहयोगियों पर है. शाहजहां फिलहाल न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काट रहा है. इस बीच, आरोप है कि शाहजहां और उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी के बाद भी संदेशखाली में अवैध रूप से जमीन कब्जे का खेल थमा नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार, अब केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआइ और ईडी की तफ्तीश की रडार पर शाहजहां के करीबी माने जाने वाले दो शख्स आये हैं. बताया जा रहा है कि मामला संदेशखाली थाना क्षेत्र के सुखदोयनी इलाके का है. यहां करीब 10 बीघा जमीन एक पुलिसकर्मी के परिवार की है. वर्तमान में परिवार बशीरहाट में रहते हैं. आरोप है कि उनकी गैर-मौजूदगी में शाहजहां के करीबी माने जाने वाले दो शख्स ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. सूत्रों के अनुसार, उक्त परिवार ने केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी संपर्क साधा है, ताकि मामले में शाहजहां के किसी भूमिका होने की बात पता चल सके. हालांकि. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

