तंज. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का नाम लिये बगैर किया कटाक्ष
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री सह तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में शुभेंदु अधिकारी का नाम लिये बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक बड़े नेता फिर से पार्टी बदलने की फिराक में हैं. इस बार वह लाल रंग को धारण करेंगे. विधानसभा में ममता बनर्जी ने कहा कि वे अध्यक्ष बनने के लिए यह सब कर रहे हैं. क्या अध्यक्ष बनने के लिए लड़ना पड़ता है? जो योग्य होगा, वही अध्यक्ष बनेगा. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का यह बयान भाजपा में नये प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चल रही चर्चाओं की ओर इशारा माना जा रहा है. शुभेंदु अधिकारी ने भी किया पलटवार : ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह तृणमूल नहीं, भाजपा है, जहां अध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होता है. भाजपा में कोई व्यक्ति दो पदों पर नहीं रहता. अगर किसी को नया पद दिया जाता है तो शीर्ष नेतृत्व पहले उससे चर्चा करता है. इसलिए मुझे उनके बयान का जवाब देने की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि असल में वह 2021 में मुझसे 1,956 वोटों से मिली हार को अभी तक भूल नहीं पायी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

