कोलकाता. राज्य में अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. आइएमडी ने कहा कि उत्तर बंगाल के जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम हो जायेगी. आइएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में दार्जिलिंग में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जो 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा. विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों में बीरभूम जिले का श्रीनिकेतन सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके मुताबिक, कलिम्पोंग व अलीपुरदुआर में 11-11 डिग्री, कूचबिहार में 11.6, बर्दवान और बहरमपुर में 12-12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. आइएमडी ने बताया कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार को महानगर में सुबह धुंध छाये रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही ठंडी हवा के कारण दक्षिण बंगाल में सर्दी का असर तेज हो गया है. कोलकाता सहित आसपास के जिलों में सुबह-शाम ठंडी हवा चल रही है. तापमान में भी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है, इसलिए अगले सात दिनों तक इसी तरह की ठंड बनी रहेगी. वहीं, उत्तर बंगाल में मुख्य रूप से सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ स्थानों पर दृश्यता 200 मीटर तक गिर सकती है. पहाड़ी इलाकों और तटीय जिलों में कोहरा अधिक रहेगा. दार्जिलिंग में तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला गया है. मालदा में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास है. दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात की ठंड जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

