खड़गपुर. गोपीबल्लभपुर इलाके में मौजूद स्वर्णरेखा नदी के विभिन्न घाटों से हो रही नौका चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने एक नौका चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इस दौरान चोरी का एक नौका बरामद किया गया. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मालूम हो कि स्वर्णरेखा नदी में कुछ मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, तभी सिजुवां घाट से एक नौका को एक व्यक्ति ले जा रहा. ग्रामीणों ने जब नौका के बारे में पूछताछ की तो वह नौका से नदी में कूदकर फरार होने की कोशिश करने लगा. ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के आने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया. ग्रामीणों का कहना है कि नदी तट से अब तक सात नौका चोरी हो चुकी है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले गयी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

