15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में एसआइआर लागू करने में बाधा नहीं : आयोग

भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के कार्यान्वयन में कोई बाधा नहीं आयेगी, क्योंकि राज्य सरकारें मतदाता सूची में संशोधन के लिए उसे कर्मी उपलब्ध कराने के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य हैं.

कोलकाता/नयी दिल्ली.

भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के कार्यान्वयन में कोई बाधा नहीं आयेगी, क्योंकि राज्य सरकारें मतदाता सूची में संशोधन के लिए उसे कर्मी उपलब्ध कराने के लिए संवैधानिक रूप से बाध्य हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब निर्वाचन आयोग ने नवंबर और फरवरी के बीच 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण के कार्यान्वयन की घोषणा की है. इनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल में एसआइआर कराये जाने पर वहां खूनखराबे की आशंका के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री कुमार ने कहा : इसमें (एसआइआर कराने में) कोई बाधा नहीं है. श्री कुमार ने संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत निर्वाचन आयोग को प्राप्त शक्तियों का हवाला देते हुए कहा : आयोग अपना कर्तव्य निभा रहा है और राज्य सरकारें संवैधानिक रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए बाध्य हैं. सभी संवैधानिक निकाय संविधान में निहित अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. उन्होंने कहा : कानून व्यवस्था बनाये रखना राज्यों की संवैधानिक जिम्मेदारी है. राज्य मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग को आवश्यक कर्मी उपलब्ध कराने के लिए भी बाध्य हैं. केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के कारण वहां एसआइआर स्थगित करने की मांग पर एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि अभी तक स्थानीय निकाय चुनाव कराने के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है, इसलिए आयोग उस राज्य में एसआइआर कराने जा रहा है. असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और केरल में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

एसआइआर से जुड़े अफसरों के साथ सीईओ की बैठक कल

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज अग्रवाल ने बुधवार को विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राज्य भर के सभी जिलाधिकारियों, जिला निर्वाचन अधिकारियों, सभी विधानसभा निर्वाचक निबंधन अधिकारियों और सभी बूथ स्तरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलायी है.

यह वर्चुअल बैठक बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से होगी. निर्वाचन आयोग की ओर से एसआइआर की घोषणा के बाद कुछ अतिरिक्त दिशा-निर्देश दिये जायेंगे. राष्ट्रीय चुनाव आयोग इस राज्य के बूथ स्तरीय अधिकारियों या बीएलओ के साथ एक अलग बैठक करेगा.

चुनाव आयोग को बूथ स्तरीय अधिकारियों की सुरक्षा के संबंध में शिकायतें मिली हैं, इसलिए चुनाव आयोग राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक करेगा ताकि समग्र समीक्षा की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel