खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिंदल कारखाने में पावर प्लांट का उदघाटन करेंगी. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर है. मंच निर्माण का कार्य जोरों पर है. इसी बीच गुरुवार को इलाके में तेज आंधी के चपेट में आने से मुख्यमंत्री के सभा मंच का अधिकांश हिस्सा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया. बारिश रुकने और तेज हवाएं बंद होने के बाद फिर से मंच बनाने के कार्य में तेजी आयी. मालूम हो कि जिले के अधिकतर हिस्से में तेज बारिश हुई और तेज हवाएं चलीं.
बेंटिक स्ट्रीट: पेड़ गिरने से यातायात हुआ प्रभावित
कोलकाता. लालबाजार के निकट बेंटिक स्ट्रीट में गुरुवार शाम को हुई बारिश के बाद पेड़ गिरने से इलाके में काफी देर तक यातायात सेवा प्रभावित रही. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को अचानक तेज हवा के साथ हुआ भारी बारिश के बीच ही एक विशालकाय पेड़ सड़क के बीचों बीच गिर गया. इस घटना के बाद निगम की टीम को इसकी खबर दी गयी. इस घटना के कारण काफी देर तक यातायात सेवा बाधित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

