हत्या व लूटपाट के मामले में गिरफ्तार नौकरानी ने किया खुलासा
दक्षिण कोलकाता के पंचसायर इलाके में हुई थी घटना
संवाददाता, कोलकातादक्षिण कोलकाता के पंचसायर इलाके में 79 वर्षीय वृद्धा बिजया दास की हत्या और घर में लूटपाट की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में घर में नवनियुक्त नौकरानी आशालता सरदार और उसके साथी मोहम्मद जलाल मीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूछताछ में आशालता ने खुलासा किया कि योजना सिर्फ वृद्धा को डराकर घर में लूटपाट करने की थी. लेकिन प्रतिरोध मिलने पर पकड़े जाने के डर से उसने पहले वृद्धा का गला घोंटा और फिर सिर फर्श पर पटककर उनकी हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने अपने साथी जलाल मीर को फोन कर सूचित किया कि काम खत्म हो गया है.इधर, जलाल मीर ने दावा किया कि उसे हत्या की जानकारी बाद में मिली और यह योजना का हिस्सा नहीं थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला को बचाने और वारदात की जानकारी छुपाने के आरोप में उसे भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे घटनाक्रम का पुनर्निर्माण करने की तैयारी कर रही है. साथ ही लालबाजार की ओर से सभी थानों को इलाके में गश्त और सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

