13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सॉल्टलेक की घटना दुर्भाग्यजनक : तृणमूल सांसद रचना बनर्जी

तृणमूल सांसद रचना बनर्जी ने सॉल्टलेक स्टेडियम में हुए मेसी कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था को लेकर इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

हुगली. तृणमूल सांसद रचना बनर्जी ने सॉल्टलेक स्टेडियम में हुए मेसी कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था को लेकर इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग मेसी को देखने आये थे, उनकी उम्मीदें और सपने टूट गये और इसी कारण मुख्यमंत्री ने माफी मांगी, जो उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है. उन्होंने सॉल्टलेक की घटना को मिस मैनेजमेंट का उदाहरण बताया और कहा कि यदि आयोजन सही तरीके से किया गया होता, तो कार्यक्रम बेहतर ढंग से हो सकता था. वहीं, सांसद ने कहा कि पार्टी जो निर्देश देगी, वह पालन किया जायेगा. विधानसभा या लोकसभा से जुड़ी किसी भी समस्या पर दीदी और अभिषेक के दफ्तरों में चर्चा होगी. उन्होंने पार्टी की एकता और सभी सांसदों के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जतायी. सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर धनियाखाली विधानसभा में आयोजित 2-5 विश्व इज्तेमा के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया. वहीं, 2010 में जांगीपाड़ा थाने के पूर्व ओसी ताबसब्रती चक्रवर्ती के खिलाफ स्कूल प्रबंधन समिति चुनाव के दौरान गोली चलाने के आरोप में हाइकोर्ट द्वारा सीबीआइ जांच के आदेश पर रचना बनर्जी ने कहा, कि सुनिश्चित न्याय होगा. अपराध करने वाला दंड पायेगा. इससे पहले सांसद चुंचुड़ा के नेताजी पोर्ट्स एरीना में आयोजित राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में उपस्थित हुईं, जिसमें बंगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel