13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ाबाजार में व्यक्ति के बैग से 40 हजार रुपये गायब, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

महानगर के बड़ाबाजार इलाके में खरीददारी में व्यस्त एक व्यक्ति के बैग से 40 हजार रुपये गायब करने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम तारिक आलम उर्फ छोटका (32) एवं रुलामिन गाजी (31) हैं. दोनों को पुलिस ने प्रगति मैदान इलाके में स्थित माठपुकुर से गिरफ्तार किया है.

कोलकाता.

महानगर के बड़ाबाजार इलाके में खरीददारी में व्यस्त एक व्यक्ति के बैग से 40 हजार रुपये गायब करने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम तारिक आलम उर्फ छोटका (32) एवं रुलामिन गाजी (31) हैं. दोनों को पुलिस ने प्रगति मैदान इलाके में स्थित माठपुकुर से गिरफ्तार किया है.

पुलिस सूत्र बताते हैं कि हावड़ा के बाली के रहने वाले कंचन ठाकुर ने इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि गत सात अगस्त को वह बड़ाबाजार इलाके में स्थित हनुमान लेन के पास खरीददारी में व्यस्त थे. अचानक उनका ध्यान अपने बैग की तरफ गया. बैग की चेन खुली थी. भीतर रखे गये 40 हजार रुपये गायब मिले. इसकी शिकायत बड़ाबाजार थाने में दर्ज करायी. इसकी जांच शुरू कर पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाला. इस दौरान दो युवकों की पहचान की गयी. जिसके बाद प्रगति मैदान थानाक्षेत्र में स्थित माठपुकुर से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गायब किये गये रुपये में से कुछ हिस्सा बरामद कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel