17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्पसंख्यकों के विकास के लिए विभागीय बजट में की गयी 10 गुना से अधिक वृद्धि : मुख्यमंत्री

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सीएम ममता बनर्जी ने गिनायीं उपलब्धियां

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सीएम ममता बनर्जी ने गिनायीं उपलब्धियां कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कहा कि अल्पसंख्यक विकास में उनकी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है और आगे भी करती रहेगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग के योजना बजट में 10 गुना से अधिक की वृद्धि की गयी है. 2010-11 में जो बजट 472 करोड़ रुपये था, वह 2025-26 में बढ़कर 5,602 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सरकार की ओर से ‘ऐक्यश्री’ छात्रवृत्ति योजना शुरू की गयी है, जिसके तहत 2011 से अब तक लगभग 10,208 करोड़ रुपये खर्च करके 4 करोड़ 85 लाख अल्पसंख्यकों को छात्रवृत्तियां प्रदान की गयीं हैं. इसके साथ ही देश के भीतर या बाहर उच्च शिक्षा के लिए अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को 30 लाख रुपये तक का शैक्षणिक ऋण दिया जा रहा है. पिछले लगभग 15 वर्षों में करीब 40 हजार अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को लगभग 327 करोड़ रुपये का शैक्षणिक ऋण दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2011 से अब तक अल्पसंख्यक युवक-युवतियों और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य से 16 लाख 31 हजार लाभार्थियों को 3,926 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है. ममता बनर्जी ने बताया कि बहु-क्षेत्रीय विकास परियोजना के तहत साढ़े 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में लगभग 2 लाख बुनियादी ढांचों का निर्माण किया गया है. अल्पसंख्यक निराश्रित महिलाओं के गृह निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये स्वीकृत किये जा रहे हैं. अब तक 2 लाख 60 हजार 27 लोगों को 2,456 करोड़ रुपये से अधिक दिये गये हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि 14 जिलों में अंग्रेजी माध्यम मॉडल मदरसे स्थापित किये जा रहे हैं. 38 एकीकृत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्थापित किये जा रहे हैं. 366 और मदरसों को गैर-अनुदानित मदरसे के रूप में मान्यता दी गयी है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लगभग 69 हजार इमाम और मोअज्जिन राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.अल्पसंख्यक विकास परिषद और अल्पसंख्यक कौशल विकास बोर्ड का गठन किया गया है. मुर्शिदाबाद में अल्पसंख्यक सांस्कृतिक विकास केंद्र बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel