कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के वार्ड संख्या 72 स्थित लैंड्सडाउन मार्केट का बुधवार को कोलकाता नगर निगम की ओर से निरीक्षण किया गया. निगम के मेयर परिषद के सदस्य व विधायक देवाशीष कुमार के नेतृत्व में निगम बाजार का निरीक्षण किया गया. लैंड्सडाउन मार्केट पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. ऐसे में इस बाजार की नवीनीकरण के लिए वाममोर्चा सरकार के शासन काल में ही योजना बनायी गयी थी. लगभग 20 वर्ष या उससे भी अधिक समय पहले यह योजना बनायी गयी थी, पर अब तक बाजार का नवीनीकरण नहीं हो सका है. कार्य अब तक रुका हुआ था, पर अब ऐसा लग रहा है कि लैंड्सडाउन मार्केट को लेकर लंबे समय से चली आ रही जटिलताएं समाप्त हो गयी है.
लैंड्सडाउन मार्केट का नवीनीकरण कार्य करीब 20 वर्षों तक रुका हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मार्केट पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया. समिति का गठन मेयर पार्षद देवाशीष कुमार के नेतृत्व में किया गया. बाजार के निरीक्षण के दौरान मेयर परिषद के सदस्य मार्केट अमीरुद्दीन बॉबी, कानून विभाग के मेयर परिषद के सदस्य वैश्वानर चटर्जी और निगम के मेयर परिषद के सदस्य स्थानीय पार्षद संदीप रंजन बख्शी भी उपस्थित थे. अमीरुद्दीन बॉबी ने कहा कि इसका समाधान हो गया है. जिन लोगों को समस्या थी, उन्हें अन्यत्र वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लैंड्सडाउन मार्केट का पूर्ण नवीनीकरण 21 मई से शुरू होगा. दूसरी ओर, स्थानीय व्यापारी जिनको लेकर समस्या थी उनका कहा है कि इस निरीक्षण के बाद वे संतुष्ट हैं. उनकी कुछ मांगें हैं, जिन्हें उन्होंने मेयर परिषद के सदस्यों को बता दिया है. उदाहरण के लिए, दुकान छोड़ने से पहले उनके नाम पर एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कराना आदि. मेयर परिषद के सदस्यों ने बताया कि निगम ने व्यवसायियों की मांगें मान ली है. परिणामस्वरूप, सभी पक्षों का दावा है कि लैंड्सडाउन मार्केट से जुड़ी लंबे समय से चली आ रही जटिलताएं लगभग समाधान के रास्ते पर हैं. लैंड्सडाउन मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने आश्वासन दिया कि वे आपस में इस मामले पर चर्चा करने के बाद समस्या के समाधान के लिए निगम को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

