22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कसबा में तालाब से युवक की लाश मिली

कसबा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश तालाब से मिली, घटना शनिवार की सुबह की है. इस दिन सुबह करीब 11.30 बजे पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि रूबी पार्क इलाके में मीठा तालाब में एक युवक की लाश पड़ी है.

संवाददाता, कोलकाता

कसबा थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश तालाब से मिली, घटना शनिवार की सुबह की है. इस दिन सुबह करीब 11.30 बजे पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि रूबी पार्क इलाके में मीठा तालाब में एक युवक की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे.

युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उसके मृत होने की पुष्टि हुई. मृतक की शिनाख्त राजू पटेल उर्फ फुटून (27) के रूप में हुई है. वह बिहार के पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर थाना अंतर्गत जलहा गांव के भंगिया टोली का निवासी था. होली के उपलक्ष्य में वह महानगर के कसबा के शांतिपल्ली इलाके में अपने रिश्तेदार के घर आया था. मृतक की शिनाख्त उसके रिश्तेदार सोनू राय ने की है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद युवक की मौत के सटीक कारण का पता चल पायेगा. हालांकि, आशंका जतायी जा रही है कि डूबने से युवक की मौत हुई है.

बताया जा रहा है कि राजू गत शुक्रवार को ही अपने रिश्तेदार के घर आया था. होली खेलने के बाद वह रात करीब नौ बजे तालाब में स्नान करने गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश तालाब से मिली. मृतक का मोबाइल फोन भी उसी तालाब से बरामद किया गया है. राजू पेशे से ट्रक चालक था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel