20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव आयोग ने बंगाल में एसआइआर के लिए नियुक्त किये एसीईओ व जेसीईओ

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में दो प्रमुख अधिकारियों की नियुक्ति की है.

कोलकाता. भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में दो प्रमुख अधिकारियों की नियुक्ति की है. आयोग ने अरुण प्रसाद को राज्य का नया अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और हरिशंकर पणिक्कर को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है. ये नियुक्तियां मतदाता सूची के पुनरीक्षण जैसे अहम कामों को ध्यान में रखते हुए की गयीं हैं. अधिकारी ने बताया : चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार से इन दोनों पदों के लिए नामों का एक सूची प्रस्तुत करने का अनुरोध किया था. अरुण प्रसाद और हरिशंकर पणिक्कर का चयन राज्य सरकार की उपलब्ध करायी गयी सूची में से किया गया है. श्री प्रसाद आइएएस के 2011 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हैं, जबकि श्री पणिक्कर 2013 बैच के आइएएस हैं. अधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग ने खाली पड़े उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद के लिए तीन उम्मीदवारों की नयी सूची भी मांगी है, जिसमें यह शर्त है कि नामांकित व्यक्ति के पास चुनावी कार्य का पर्याप्त अनुभव होना चाहिए. उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देश के बाद राज्य सरकार नामों की नयी सूची भेजने की तैयारी कर रही है. ये नियुक्तियां खासकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुचारू चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel