सुविधा. चार अक्तूबर तक खुले रहेंगे निगम के पे एंड यूज टॉयलेट
संवाददाता, कोलकातादुर्गापूजा के दौरान कोलकाता के प्रमुख पूजा पंडालों के में जन सैलाब उमड़ पड़ता है. दर्शनार्थियों की सहूलियत के लिए पूजा पंडालों के पास कोलकाता नगर निगम की ओर से बायोटॉयलेट और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था की गयी है. इस वर्ष कोलकाता के कुछ बड़े पूजा पंडालों की ओर से दूध पीने वाले नवजात बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. इनके लिए फीडिंग सेंटर की व्यवस्था की गयी है. बता दें कि दक्षिण कोलकाता के सिंघी पार्क सार्वजनिन पूजा कमेटी, त्रिधारा, हिंदुस्तान पार्क, हिंदुस्तान क्लब व एकडालिया एवरग्रीन क्लब की ओर से फीडिंग सेंटर तैयार किये गये हैं. इसके लिए एयर कंडिशनिंग (वातानुकूलित) छोटे पंडाल तैयार किये गये हैं, जहां एक साथ महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान या फीडिंग करा सकेंगी.24 घंटे खुले रहेंगे पे एंड यूज टॉयलेट :
दुर्गापूजा के दौरान महानगर में चार अक्तूबर तक निगम के सभी पे एंड यूज टॉयलेट 24 घंटे खुले रहेंगे, ताकि रात में भी दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो. बता दें कि इस बार निगम की ओर से यह विशेष व्यवस्था की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

