संवाददाता, कोलकाता
16 वर्षीय बेटी की मोबाइल की मांग पूरी नहीं होने के कारण गुस्से में आकर माध्यमिक की छात्रा ने खुद को कमरे में बंद कर फंदे पर लटक कर जान दे दी. मृत किशोरी का नाम अंकना विश्वास बताया गया है. वह ठाकुरपुकुर थनाक्षेत्र में स्थित शिवाजी नगर इलाके की रहनेवाली थी.
कोरोना काल में पिता की मौत के बाद अंकना अपनी मां अंजलि के साथ घर पर रहती थी. उसे 2026 में माध्यमिक की परीक्षा देनी थी. सूत्रों के मुताबिक, अंकना की मां अंजलि आज सुबह बाजार जा रही थीं. उस समय छात्रा ने अपनी मां से मोबाइल फोन मांगा, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया. उन्होंने उसे बैठकर पढ़ने के लिए कहा. बाजार से घर लौटने के बाद अंजलि कमरे में बेटी की हालत देखकर हैरान रह गयीं. महिला अंजलि विश्वास का कहना है कि उनकी बेटी कमरे में गले में फंदा लगाकर लटकी हुई थी. ठाकुरपुकुर थाने की पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने जाकर किशोरी का शव बरामद किया और उसे बेहला स्थित विद्यासागर अस्पताल ले गयी. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

