हुगली. जिले के कोन्नगर मास्टरपाड़ा इलाके में आम तोड़ने के आरोप में एक किशोर की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी. घायल किशोर सोमन डोम (14) की आंख में गंभीर चोट लगी है. उसे पहले स्थानीय अस्पताल, फिर श्रीरामपुर अस्पताल और बाद में कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. लेकिन शुक्रवार को आंख में असहनीय दर्द शुरू होने पर उसे कोन्नगर मातृ सदन में भर्ती कराया गया और शनिवार को दोबारा कोलकाता मेडिकल कॉलेज भेजा गया. परिवार का आरोप है कि गुरुवार शाम सोमन और उसका एक दोस्त पास के एक घर में लगे पेड़ से आम तोड़ने गये थे. दोस्त भाग निकला, लेकिन सोमन को पकड़ कर घरवालों ने मारा-पीटा. उस वक्त एक टोटो चालक भी मौजूद था. पीड़ित परिवार ने संबंधित घर के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि, जिन पर आरोप लगाया गया है, उन्होंने इस बात से इनकार करते हुए कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी ही नहीं है. पुलिस ने उत्तरपाड़ा थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है