संवाददाता, कोलकाता
हेस्टिंग्स इलाके में स्थित एक फ्लैट के भीतर एक किशोरी से गैंगरेप करने का आरोप दो लोगों पर लगा है. हेस्टिंग्स थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोरी की तरफ से पहले हरियाणा के सोनीपत के मुरुथल थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने इस एफआइआर को हेस्टिंग्स थाने में ट्रांसफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिस फ्लैट में इस वारदात को अंजाम दिया गया वह आर्मी के जवान का बताया जा रहा है. हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला : पुलिस के अनुसार पीड़ित किशोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी वर्ष 2022 में हुई थी. उस समय उसकी उम्र 16 वर्ष थी. उसके पिता की मौत हो जाने के कारण वह अपनी बहन के साथ उसकी ससुराल में रहती थी. उसकी बहन की ननद भी वहीं रहती थी. इस बीच एक दिन उसकी बहन की ननद ने कहा कि उसे ऑपरेशन कराना है और पीड़िता को अपने साथ लेकर कोलकाता चली आयी. आरोप है कि कोलकाता आने के बाद एक दिन उसकी बहन के जेठ और बहन की ननद के पति ने रात को नशीला पदार्थ पिलाकर उससे दुष्कर्म किया.
जुबान खोलने पर आरोपियों ने उसके भाई की हत्या की धमकी दी : पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जब उसने घटना की जानकारी अन्य लोगों को देने के बारे में कहा तो आरोपियों ने उसके छोटे भाई की हत्या की धमकी दी. इसके कारण जुबान बंद कर वह उस समय कोलकाता से हरियाणा चली गयी. यही नहीं, घटना के बाद उसकी बहन के जेठ ने उसके साथ शादी का वादा किया था. बाद में पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया. इसके बाद उसने सोनीपत के मुरुथल थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी.
इधर, यह मामला कोलकाता के हेस्टिंग्स थाने में आने के बाद से ही पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से घटनास्थल की जांच करने के साथ ही उक्त आरोपियों का भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है