13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गवाह का खुलासा पार्थ का मिडिलमैन से था सीधा संपर्क

स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिये हुई नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआइ के सामने नया खुलासा हुआ है. गुरुवार को कोलकाता स्थित स्पेशल सीबीआइ कोर्ट में एक गवाह ने बयान दिया कि पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कथित ‘मिडिलमैन’ प्रसन्न राय के बीच सीधा संपर्क था.

कोलकाता.

स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के जरिये हुई नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआइ के सामने नया खुलासा हुआ है. गुरुवार को कोलकाता स्थित स्पेशल सीबीआइ कोर्ट में एक गवाह ने बयान दिया कि पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और कथित ‘मिडिलमैन’ प्रसन्न राय के बीच सीधा संपर्क था. गवाह ने अदालत को बताया कि वह पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का सोशल मीडिया और कार्यालय संबंधी कार्य देखता था. उसने स्वीकार किया कि चटर्जी के निर्देश पर उसने कुछ सूचियां तैयार की थीं, लेकिन उसे यह जानकारी नहीं थी कि वे सूचियां किस उद्देश्य से बनवायी जा रही थीं. सीबीआइ अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान प्रसन्न राय की तस्वीर दिखायी थी, जिसे गवाह ने पहचान लिया. सूत्रों के अनुसार, यह बयान पार्थ चटर्जी और कथित मिडिलमैन के बीच सीधे संपर्क का संकेत देता है. गौरतलब है कि एसएससी के माध्यम से राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नियुक्तियों से जुड़े इस घोटाले की जांच सीबीआइ कर रही है. इस मामले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी सहित कई आरोपी फिलहाल जेल में हैं.

गुरुवार की सुनवाई में पार्थ चटर्जी वर्चुअल माध्यम से अदालत में उपस्थित हुए. वहीं, बचाव पक्ष के वकील ने गवाह के बयान को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि यह बयान सीबीआइ के दबाव में दिलवाया गया है और इसमें कोई ठोस प्रमाण नहीं है. अदालत में मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel