पूजा बोनस की मांग को लेकर राजमार्ग किया जाम
शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस पर बर्बर लाठीचार्ज का लगाया आरोप
संवाददाता, कोलकाताजलपाईगुड़ी जिले के मेटेली में चाय बागान श्रमिकों ने दुर्गापूजा बोनस की मांग को लेकर मुख्य राज्य राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. अधिकारियों के अनुसार, लगभग 100 श्रमिक शुक्रवार दोपहर से मालबाजार उपखंड के राजमार्ग पर धरने पर बैठे थे. पुलिस ने उन्हें नाकाबंदी हटाने के लिए समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो रविवार को हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर कर दिया गया. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस कार्रवाई पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि पुलिस ने निहत्थे आदिवासी श्रमिकों पर बर्बर लाठीचार्ज किया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया कि कई श्रमिक इस कार्रवाई में घायल हुए हैं. उधर, इस घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

