हल्दिया. रविवार को महालया पर पितृपक्ष का समापन और देवी पक्ष की शुरुआत हुई. इस खास अवसर पर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम के भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी कांथी में आयोजित सहस्र शंखवादन कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री पूजा पंडाल उद्घाटन के समय ‘हिजाब’ पहनकर एक वर्ग विशेष को खुश करने की कोशिश करती हैं, जो सनातन हिंदू धर्म के खिलाफ है. अधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा पंडालों में एनआरसी को लेकर गीत बजाने के निर्देश की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. इसके अलावा, पांसकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक अस्थायी महिला स्वास्थ्य कर्मी से दुष्कर्म की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम वहां पहुंची, तो पुलिस ने उनसे मुलाकात नहीं की. इस पर उन्होंने सलाह दी कि आयोग को अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

