परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया, जांच में जुटी पुलिस
हावड़ा: ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर के रहने वाले 26 वर्षीय प्रवासी श्रमिक इस्माइल खान की राजस्थान के जोधपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. सोमवार को जोधपुर में रेलवे पटरी के पास उसका शव बरामद हुआ था. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, इस्माइल की मौत ट्रेन की चपेट में आने से बतायी जा रही है, लेकिन उनके परिजनों का दृढ़ता से मानना है कि यह हत्या का मामला है. जानकारी के मुताबिक, इस्माइल खान श्यामपुर की खाड़ूबेड़िया ग्राम पंचायत के नोनाडांगी गांव का निवासी था. वह 10 फरवरी को अपने ही गांव के कुछ अन्य युवकों के साथ काम के सिलसिले में जोधपुर गया था. बकरीद के मौके पर उसे घर वापस लौटना था और सोमवार सुबह ही उन्होंने अपने परिजनों से बात भी की थी. मृतक युवक के पिता अमीन खान ने बताया कि हम लोग उसके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सोमवार को ही हमें बेटे की मौत की खबर मिली. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनके बेटे की हत्या हुई है. परिजनों ने श्यामपुर थाने में एक शिकायत दर्ज करायी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है