एसपीएमएसएच ने चिकित्सा सेवाओं में हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
जीतेश, बोरकर, खड़गपुरआइआइटी खड़गपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (एसपीएमएसएच) ने क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. संस्थान के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में पहली बार सफल सर्जरी की गयी. यह सर्जरी वरिष्ठ सर्जन डॉ आरके बेहरा के नेतृत्व में संपन्न हुई. आपातकालीन स्थिति में मरीज के शरीर से एक बाहरी वस्तु सफलतापूर्वक निकाली गयी. उल्लेखनीय है कि मरीज को उसी दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी, जिससे संस्थान की उन्नत डे-केयर सर्जिकल सेवाओं की दक्षता स्पष्ट होती है. इस उपलब्धि के साथ एसपीएमएसएच अब अपनी सर्जिकल और सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा क्षमताओं का विस्तार कर रहा है और 220 बिस्तरों वाले मिशन मोड इन-पेशेंट डिपार्टमेंट (आइपीडी) अस्पताल के रूप में विकसित होने की दिशा में तेजी से अग्रसर है.आइआइटी खड़गपुर की निदेशक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती ने कहा, ‘निदेशक पद संभाले मुझे केवल तीन महीने हुए हैं. इस अवधि में हमने सीमित पॉलीक्लिनिक से पूर्ण कार्यशील ओपीडी तक की यात्रा की. अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सेवाएं शुरू कीं और अब इन-पेशेंट सर्जरी की शुरुआत के साथ एक नयी उपलब्धि दर्ज की है. यह हमारे छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. साथ ही एसपीएमएसएच चिकित्सा प्रौद्योगिकी में नयी पीढ़ी के नवाचारों का परीक्षण मंच भी बनेगा.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

