कोलकाता.
पूर्व आइपीएस और भाजपा नेता भारती घोष को हाल ही में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित ‘नारी शक्ति सम्मेलन’ में आमंत्रित नहीं किया गया था. इसे लेकर भारती घोष ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में आमंत्रण नहीं मिलने पर सवाल उठाये हैं. गाैरतलब है कि भारती घोष, भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हाल ही में नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में उन्हें बुलाया नहीं गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शायद जान-बूझकर उन्हें अलग-थलग करने की कोशिश हो रही है और इसके पीछे किसी अदृश्य शक्ति का हाथ हो सकता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भी इस मुद्दे पर राय मांगी है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भारती घोष भाजपा में शामिल हुई थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

