11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरजी कर आंदोलन से जुड़े तीन जूनियर डॉक्टरों को कोलकाता पुलिस ने भेजा समन

आरजी कर आंदोलन से जुड़े तीन जूनियर डॉक्टरों को कोलकाता पुलिस की ओर से समन भेजा गया है.

ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स व अभया मंच का विरोध प्रदर्शन आज

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर आंदोलन से जुड़े तीन जूनियर डॉक्टरों को कोलकाता पुलिस की ओर से समन भेजा गया है. इन तीनों चिकित्सकों को इसी महीने अगल-अगल समय पर पूछताछ के लिए हेयर स्ट्रीट थाने में बुलाया गया है. इनमें डॉ अशफाक उल्ला नाइक, डॉ देवाशीष हाल्दार और डॉ अर्नब मुखर्जी शामिल हैं. इन तीनों चिकित्सकों को अलग-अलग दिन बुलाया गया था. थाने द्वारा भेजे गये समन के अनुसार, डॉ नाइक को सोमवार को शाम चार बजे हेयर स्ट्रीट थाने में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. डॉ नाइक को पिछले साल 10 अक्तूबर से जुड़े एक मामले में समन भेजा गया है. इसी तरह, डॉ देवाशीष हाल्दार को दो मामले में समन भेजा गया है. पिछले साल पांच अक्तूबर को दर्ज एक एफआइआर के मामले में पूछताछ के लिए 11 सितंबर को दोपहर तीन बजे हेयर स्ट्रीट थाने में उपस्थित होने को कहा गया है. डॉ हाल्दार को गत 21 अक्तूबर को हुए एक अन्य मामले में भी समन भेजा गया है. इसके लिए उन्हें नौ सितंबर को दोपहर चार बजे हेयर स्ट्रीट थाने में बुलाया गया है. वहीं, डॉ अर्नब मुखर्जी को भी समन भेजा गया है. उधर, सीनियर व जूनियर डॉक्टरों को लगातार भेजे जा रहे समन के विरोध में सोमवार दोपहर 3.30 बजे हेयर स्ट्रीट थाने के सामने ज्वाइंट प्लेटफॉर्म ऑफ डॉक्टर्स और अभया मंच की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel