संवाददाता, कोलकाताराज्य में नगर निकायों में हुईं नियुक्तियों के घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष दमकल मंत्री सुजीत बोस के बेटे समुद्र बोस गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर नहीं हुए. उन्हें घोटाले में सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित ईडी कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया था. सूत्रों के अनुसार, मंत्री के बेटे ने अपने निजी काम का हवाला देते हुए पेश होने में असमर्थता जतायी और किसी दूसरे दिन पूछताछ की अनुमति मांगी है. इससे पहले, बुधवार को ईडी ने मंत्री की पत्नी को बुलाया था, लेकिन वह भी निजी कारण बताते हुए ईडी कार्यालय में हाजिर नहीं हुईं और एजेंसी को पत्र भेजा. मंगलवार को मंत्री की बेटी मोहिनी बोस ईडी कार्यालय पहुंची थीं और दस्तावेज जमा किये थे.
सोमवार को मंत्री के दामाद राहुल सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था और वह पेश हुए थे. केंद्रीय जांच एजेंसी को आशंका है कि मंत्री व उनके परिवार से जुड़े कुछ कारोबार में भ्रष्टाचार का पैसा शामिल हो सकता है. वर्ष 2024 के जनवरी में ईडी ने लेकटाउन स्थित मंत्री के दो आवासों और एक कार्यालय पर छापा मार कर कई दस्तावेज और मोबाइल फोन जब्त किये थे. हाल ही में एजेंसी ने सॉल्टलेक सेक्टर-एक स्थित उनके दफ्तर और गोलाहाट इलाके में मंत्री के पुत्र समुद्र बोस के एक ढाबे पर भी तलाशी ली थी. जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नगर निकायों में नियुक्ति घोटाले से प्राप्त कथित अवैध धन का निवेश किन-किन व्यवसायों में किया गया. अधिकारियों को संदेह है कि होटल और रेस्टोरेंट कारोबार में भी ऐसे धन का उपयोग हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

