डीएवी पब्लिक स्कूल, खड़गपुर में हुआ भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन
प्रतिनिधि, खड़गपुरडीएवी पब्लिक स्कूल (मेदिनीपुर) ने ओडिशा की समृद्ध संस्कृति और भाषा का उत्सव मनाने के लिए एक जीवंत भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया. स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और ओडिशा से आये मूल शिक्षकों के निर्देशन में ओड़िया भाषा की गहराई को समझने का अवसर प्राप्त किया.रोल प्ले, नृत्य और संवाद से सजी रही गतिविधियां : शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को इंटरैक्टिव और आकर्षक गतिविधियों के माध्यम से ओड़िया संस्कृति से परिचित कराना था. इसमें सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा ””””रोल प्ले”””” सत्र, जिसमें छात्रों ने ओड़िया में अभिवादन और दैनिक जीवन के सामान्य वाक्यांशों का अभ्यास किया. इस व्यावहारिक दृष्टिकोण ने उन्हें मजेदार और यादगार तरीकों से भाषा की बारीकियां समझने का मौका दिया.
सांस्कृतिक प्रदर्शनों की श्रृंखला में पारंपरिक ओड़िया नृत्य प्रस्तुतियां भी शामिल थीं. छात्रों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में ओडिशा के पारंपरिक नृत्य रूपों की सुंदरता और जीवंतता को मंच पर उतारा, जिससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिली. इन प्रदर्शनों ने ओडिशा की कलात्मक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. शिविर की सफलता का श्रेय काफी हद तक ओडिशा से आये शिक्षकों को दिया गया, जिन्होंने भाषा और संस्कृति की अपनी गहरी समझ से छात्रों को सही उच्चारण, सांस्कृतिक संदर्भ और गतिविधियों की भावना को आत्मसात करने में मदद की. डीएवी पब्लिक स्कूल, मेदिनीपुर में आयोजित यह भारतीय भाषा शिविर न केवल भाषाई विविधता को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि छात्रों को भारतीय संस्कृति की विविधता से अवगत कराने की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास साबित हुआ. ओड़िया भाषा पर केंद्रित इस पहल ने छात्रों को क्षेत्रीय भाषाओं की सुंदरता और महत्व को समझने के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है