22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रतिष्ठित कॉलेजों में भर्ती के नाम पर छात्रों को आ रहे साइबर ठगों के फोन

मन पसंद कॉलेजों में छात्रों को उनकी पसंद के विषय में दाखिला मिलेगा. हालांकि, इसके लिए कुछ रुपये देने होंगे.

संवाददाता, कोलकाता

मन पसंद कॉलेजों में छात्रों को उनकी पसंद के विषय में दाखिला मिलेगा. हालांकि, इसके लिए कुछ रुपये देने होंगे. यह राशि इस बात पर निर्भर करेगी कि छात्र किस विषय में दाखिला लेना चाहता है. इन दिनों शहर में कई छात्रों को साइबर ठगों की तरफ से इस तरह के फोन आ रहे हैं. उन्हें फोन पर यह आश्वासन दिया जा रहा है कि अगर वे पैसे देते हैं तो दाखिला पक्का है. इसी तरह शहर के प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिला दिलाने के नाम पर कई छात्रों को फोन कर पैसे मांगने के आरोपों से हड़कंप मच गया है. आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल मानस कवि ने इस संबंध में भवानीपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि मामले की सूचना कोलकाता पुलिस के साइबर सेल और शिक्षा विभाग को भी दी जायेगी. आशुतोष कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रों को कई अज्ञात नंबरों से संपर्क करके कहा जा रहा है कि उन्हें मैनेजमेंट कोटे में दाखिला दिया जायेगा.

हालांकि, हैरानी की बात यह है कि आशुतोष कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा है ही नहीं. प्रिंसिपल मानस कवि ने कहा कि छात्रों को जागरूक करने के लिए आशुतोष कॉलेज में एक नोटिस लगाया जायेगा. उन्होने छात्रों को इस तरह से झांसे में न पड़ने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए एक कॉमन पोर्टल शुरू किया है. यानी छात्रों को किसी भी कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन करना होगा, अलग वेबसाइट या पोर्टल पर नहीं, बल्कि सिर्फ़ एक ही पोर्टल पर किसी भी कॉलेज में, किसी भी विषय में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे. उसके बाद संबंधित कॉलेज के संबंधित विषय में अंकों और सीटों की संख्या के आधार पर दाखिला मिलेगा. लेकिन इस बीच दाखिला दिलाने के नाम पर साइबर ठगों का फोन कुछ छात्रों को मिलने से हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel