सियालदह ब्रिज के नीचे हुई घटना
संवाददाता, कोलकातासियालदह स्टेशन के पास दुकानदारों और उपद्रवियों के एक समूह ने बुधवार देर रात कलकत्ता विश्वविद्यालय के कारमाइकल हॉस्टल के छात्रों पर कथित तौर पर हमला किया और उन्हें ‘बांग्लादेशी’ कहा. इस घटना को लेकर विवाद पैदा हो गया है.क्या है मामला: कलकाता विश्वविद्यालय के कारमाइकल हॉस्टल में रहने वाला एक छात्र बुधवार रात सियालदह ब्रिज के नीचे एक दुकान पर मोबाइल कवर और कुछ जरूरी सामान खरीदने गया था. कथित तौर पर, कीमत को लेकर हुई बहस के दौरान, दुकानदार ने उसे हिंदी में गाली देना शुरू कर दिया. जब छात्र ने बांग्ला में जवाब दिया, तो दुकानदार ने उसे बांग्लादेशी कहकर अपमानित किया और धमकी दी. एक समय, जब मामला गर्म हो गया, तो छात्र हॉस्टल लौट आया और अपने सहपाठियों के साथ फिर से दुकान पर गया. तभी आसपास के कुछ अन्य व्यापारियों ने उन पर हमला कर दिया. कथित तौर पर, चार छात्रों को धारदार हथियारों और आग्नेयास्त्रों से धमकाकर पीटा गया. घायलों को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. बाद में छात्रों ने मोचीपाड़ा पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी और घटना का विरोध करने के लिए थाने के बाहर बैठ गये.
मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान दीपक साव (29) और इम्तियाज अली (35) के तौर पर हुई है. दोनों नारकेलडांगा के निवासी हैं. गुरुवार को उन्हें बैंकशाल कोर्ट के सीजेएम (2) जॉयदीप भट्टाचार्य की अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपियों को 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.एक घायल छात्र ने बताया कि बंगाली बोलने पर उसे गालियां दी गयीं और बांग्लादेशी कहा गया. फिर उसकी पिटाई की गयी और उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया. एक अन्य छात्र ने दावा किया कि विरोध करने पर उसे चाकू और बंदूक दिखाकर धमकाया गया और पीटा गया. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
पुलिस ने क्या कहा अदालत में
आरोपियों की पेशी के दौरान अदालत में पुलिस की तरफ से कहा गया कि इलाके के एक कॉलेज के कुछ छात्र मोबाइल फोन की एक दुकान पर गये थे. वहां दुकानदार ने छात्रों से हिंदी में बात करने को कहा, लेकिन जब छात्रों ने बंगाली में बात की, तो दुकानदार ने छात्रों को बांग्लादेशी कहा. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि इस दौरान उनकी जमकर पिटाई की गयी. खबर पाकर मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने घटना की जांच के बाद दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

