कोलकाता. घर से ट्यूशन पढ़ने निकली छात्रा के लापता हो जाने के बाद उसके अभिभावकों ने अपहरण की शिकायत दर्ज करायी है. घटना बड़तला थाना क्षेत्र में स्थित अरविंद सरणी इलाके की है. पुलिस ने कहा कि शनिवार की दोपहर को उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी. परिवार के सदस्य कोचिंग सेंटर से लौटने की आसरा लगाये थे. बेटी के नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू हुई, अन्य रिश्तेदारों के घरों में भी बेटी को ढूंढा गया, पर बेटी का पता नहीं चला. अंत में बड़तला थाने पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी सूत्रों के अनुसार उसकी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

