कोलकाता. मोचीपाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक व्यक्ति को लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पकड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के सार्जेंट के साथ बदसलूकी करने का आरोप एक युवक पर लगा है. घटना बुधवार को मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र के एजेसी बोस रोड की है.
पुलिस को काम में बाधा देने एवं पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में टप्पू गुप्ता नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम को एजेसी बोस रोड में एक युवक को लापरवाही से तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और सिग्नल तोड़ते हुए पकड़ा गया था. आरोप है कि जब ट्रैफिक पुलिस ने उससे गाड़ी के कागजात मांगे, तो उसने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी शुरू कर दी. आरोपी ने पुलिस के साथ मारपीट भी की और सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश करने पर उसे 12 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

