कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मालदा और मुर्शिदाबाद में तनाव की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि आमतला, सूटी तथा धुलियान समेत अन्य जगहों पर जहां कहीं भी तनाव पैदा करने की कोशिश हो रही है, पुलिस-प्रशासन ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई करे. हिंसा व उपद्रव की आशंका को देखते हुए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से भी हालात को लेकर बातचीत की. हालांकि राजभवन की तरफ से यह नहीं बताया गया कि गवर्नर और सीएम के बीच क्या बातचीत हुई. वैसे राजभवन ने यह जरूर बताया है कि इस मामले में मुख्य सचिव से भी संपर्क किया गया, जिस पर आश्वासन मिला कि राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल को सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि राज्यपाल स्वयं भी लगातार हालात पर नजर रख रहे हैं. राजभवन में एक नियंत्रण कक्ष भी खोला गया है, जो चौबीसों घंटे काम करेगा. साथ ही आम लोगों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन (033-22001641) भी चालू किया गया है. राज्य के साथ पड़ोसी बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा को देखते हुए राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री से भी इस मामले में संपर्क साधा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

