23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसटीएफ ने पूर्व बर्दवान से एक और आर्म्स डीलर को दबोचा

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम ने पूर्व बर्दवान जिले से एक और आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है.

कोलकाता के अलावा जिलों में सक्रिय आर्म्स डीलरों के साथ भी थे संबंध

कोलकाता. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम ने पूर्व बर्दवान जिले से एक और आर्म्स डीलर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम चांद अली शेख है. वह कुछ वर्षों से आउसग्राम में रह रहा था. माना जा रहा है कि उसका संबंध कोलकाता से गिरफ्तार हथियार तस्करों से है. एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि गिरोह के बाकी सदस्यों का पता लगाने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सोमवार रात को निर्माणाधीन मकान पर उनकी टीम ने छापामारी की. इस दौरान आरोपी को उसके घर में तलाशी लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि चांद अली शेख को पूर्व बर्दवान का एजेंट नियुक्त किया गया था. जांच अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उसने किन आपूर्तिकर्ताओं से हथियार प्राप्त की और किसे हथियार सप्लाई करने आया था. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गुप्त जानकारी के बाद पुलिस ने आनंदपुर थानाक्षेत्र स्थित बासंती हाइवे इलाके में छापेमारी की थी. वहां से तीन आग्नेयास्त्र, दो मैगजीन और 13 राउंड कारतूस सहित बड़ी संख्या में हथियार के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के बाद पूर्व बर्दवान में सक्रिय इस आर्म्स डीलर का पता चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel