संवाददाता, कोलकाता
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने तृणमूल कांग्रेस सरकार को निर्देश दिया है कि वह राज्य में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाना सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाये. एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी. बोस ने सरकार को किसी भी अप्रिय घटना रोकने के लिए पर्याप्त बल तैनात करने का भी निर्देश दिया. राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ””यह सुनिश्चित करने के लिए कि उत्सव में किसी भी तरह से बाधा न आए, राज्यपाल ने राज्य सरकार को सख्त सलाह दी है कि वह पूरे राज्य में रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए.’इसमें कहा गया है, ‘राज्य सरकार को यह सलाह भी दी गयी है कि वह राज्य के किसी भी हिस्से में किसी भी अप्रिय घटना के बारे में राजभवन को तत्काल सूचित करे.’ रामनवमी छह अप्रैल को मनायी जाएगी. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी समुदायों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान दिए बिना रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं. भाजपा पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए बनर्जी ने इसे एक जुमला संगठन बताया और कहा कि इसका एकमात्र एजेंडा देश को धर्म के आधार पर बांटना है. बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ””मैं सभी समुदायों से रामनवमी के दौरान शांति बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और सतर्क रहने की अपील करती हूं.”” मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप किसी भी दंगे में शामिल न हों… याद रखें, यह उनकी योजना है. पश्चिम बंगाल में हम रामकृष्ण, विवेकानंद की शिक्षाओं का पालन करते हैं, न कि जुमला पार्टी की.’ उन्होंने कहा, ””याद रखें कि धर्म व्यक्ति का होता है, लेकिन त्योहार सभी के लिए होते हैं. सिख कृपाण लेकर रैलियां निकालते हैं – आप भी रैलियां निकाल सकते हैं, लेकिन आपको पुलिस के प्रतिबंधों का पालन करना चाहिए और परेशानी नहीं पैदा करनी चाहिए.”” बनर्जी ने कहा कि वह नौ अप्रैल को जैन समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेंगी. मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने संबंधी अफवाह का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बनर्जी ने कहा, ‘उन्होंने अफवाह फैलायी कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वे डिजिटल मीडिया का उपयोग करके ऐसी फर्जी बातें फैला रहे हैं. हमने एफआइआर दर्ज करायी है.’हाइकोर्ट ने दी जुलूस निकालने की अनुमति
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने बांकुड़ा में रामनवमी के दिन जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है. हालांकि कोर्ट ने पुलिस द्वारा प्रस्तावित मार्ग पर ही जुलूस निकालने को कहा है. गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने यह आदेश दिया. गौरतलब है कि विश्व हिंदू परिषद ने बांकुड़ा के सालतोड़ा में रामनवमी जुलूस निकालने की मांग को लेकर बुधवार को हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है