23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेशी घुसपैठियों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा रही राज्य सरकार : भाजपा

अमित मालवीय ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये गये अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये अहमद हुसैन आजाद के मामले का हवाला दिया.

भाजपा नेता अमित मालवीय ने लगाया आरोप कोलकाता. भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के केंद्रीय सह- प्रभारी अमित मालवीय ने सोमवार को एक कार्टून के जरिये पश्चिम बंगाल सरकार और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. इस कार्टून में टैगलाइन के माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि ”तृणमूल में शामिल हों, नागरिक बनें.” अमित मालवीय ने हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किये गये अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिये अहमद हुसैन आजाद के मामले का हवाला दिया. जांच में पता चला कि आजाद न केवल अवैध रूप से पश्चिम बंगाल में रह रहा था, बल्कि वह मनी लॉन्ड्रिंग और फर्जी भारतीय पहचान पत्र तैयार कराने के गिरोह में भी सक्रिय था. कार्टून में एक महिला को एक काउंटर के पीछे दिखाया गया है, जिस पर बोर्ड लगा है – ”सेवा केंद्र – हर दस्तावेज़ के लिए एक जगह”. काउंटर पर तीन मुख्य संदेश लिखे हुए हैं – ”नये मतदाताओं का स्वागत, तृणमूल में शामिल हों, नागरिक बनें”, ”आधार, वोटर आईडी, राशन, पैन”, और ”न कोई दस्तावेज चाहिए, न कोई सवाल”. इसके अलावा बोर्ड पर यह भी लिखा है – ”रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के लिए विशेष सहायता उपलब्ध”.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel