संवाददाता, कोलकाता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने सोमवार को उत्तर बंगाल पहुंच कर जलपाईगुड़ी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के लोकसभा सांसद मनोज तिग्गा और जयंत रॉय भी मौजूद थे. उन्होंने प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. श्री भट्टाचार्य सोमवार की सुबह उत्तर बंगाल पहुंचे और मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में चल रहे बचाव कार्यों का जायजा लिया. उत्तर बंगाल रवाना होने से पहले श्री भट्टाचार्य ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस तृणमूल सरकार से मानवीयता की उम्मीद करना मूर्खता है. भारत के किसी भी राज्य ने इतनी असहिष्णु, प्रतिशोधी और अक्षम सरकार नहीं देखी. इस सरकार ने उत्तर बंगाल के लोगों के दर्द को कम करने की कोई कोशिश नहीं की है. राज्य सरकार ने पूरे उत्तर बंगाल को तबाह कर दिया और उसके संसाधनों का दोहन किया. भाजपा के राज्यसभा सांसद ने उत्तर बंगाल में आयी प्राकृतिक आपदा के बाद भी दुर्गापूजा कार्निवल उत्सव स्थगित नहीं किये जाने पर एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर बंगाल के लोगों को इस सरकार पर कोई भरोसा नहीं है, जो मेले, उत्सव और त्योहार मनाने में व्यस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

