10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले दो दिनों तक जारी रहेगी छिटपुट बारिश

बंगाल की खाड़ी के ऊपर दो निम्न दबाव के क्षेत्र बने हुए हैं. इसके प्रभाव से दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ और दिनों तक छिटपुट बारिश जारी रह सकती है.

मौसम विभाग ने दी पुरुलिया और बांकुड़ा में भारी बारिश की चेतावनी

संवाददाता, कोलकाताबंगाल की खाड़ी के ऊपर दो निम्न दबाव के क्षेत्र बने हुए हैं. इसके प्रभाव से दक्षिण बंगाल के जिलों में कुछ और दिनों तक छिटपुट बारिश जारी रह सकती है. कोलकाता में भी बारिश होगी. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र के साथ-साथ माॅनसून भी सक्रिय है. चक्रवात का भी प्रभाव पड़ रहा है. नतीजतन, फिलहाल बारिश के पूरी तरह से रुकने की संभावना नहीं है. सोमवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है. इस पर नजर रखी जा रही है कि यह कितना शक्तिशाली होगा. पश्चिम बंगाल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. हालांकि कोलकाता में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन मौसम विभाग ने कम से कम दो और दिनों तक गरज के साथ छींटे पड़ने की चेतावनी जारी की है. सोमवार तक गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. हावड़ा और हुगली के लिए भी यही पूर्वानुमान है. बुधवार तक उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिमी मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में बारिश की संभावना है. अगर कोई नया निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बनता है, तो बुधवार से बारिश कम हो सकती है. मौसम विभाग ने पुरुलिया और बांकुड़ा में भारी बारिश की चेतावनी दी है. बंगाल से सटी उत्तर बंगाल की खाड़ी में कम से कम 24 घंटे तक मौसम खराब रहेगा, इसलिए इस दौरान मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है. लगातार बारिश के कारण तापमान में काफी गिरावट आयी है. रविवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel