10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छिटपुट बारिश ने गर्मी से दिलायी राहत

रविवार को मौसम ने अचानक करवट ली. कोलकाता में बादल गरजे व छिटपुट बारिश भी देखने को मिली.

बदला मौसम का मिजाज : आरामबाग में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

संवाददाता, कोलकातारविवार को मौसम ने अचानक करवट ली. कोलकाता में बादल गरजे व छिटपुट बारिश भी देखने को मिली. कई जिलों से ओलावृष्टि और बूंदाबांदी होने की खबर है. पिछले कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से बारिश की फुहारों ने थोड़ी राहत पहुंचायी है.

हुगली जिले के आरामबाग सब-डिविजन के गोघाट थाना क्षेत्र में रविवार की शाम अचानक हुई भारी ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस प्राकृतिक आपदा से आलू और प्याज की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. वहीं, आम के बौर (मंजरी) भी झड़ गये. बांकुड़ा व पुरुलिया और पश्चिमी मेदिनीपुर में भी बारिश होने की सूचना है. रविवार को पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के घाटाल दासपुर और मेदिनीपुर शहर से सटे आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. उधर, अलीपुर मौसम कार्यालय ने बताया कि 20 व 21 मार्च को दक्षिण बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार से तापमान में कुछ कमी आनी शुरू होगी. गुरुवार से बारिश के लिए अनुकूल परिस्थिति बनेगी. कोलकाता सहित अधिकांश जिलों में आंशिक रूप से आकाश पर बादल छाये रहेंगे.

तापमान में आयेगी गिरावट: मौसम विभाग

अलीपुर मौसम कार्यालय ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को तेज हवा व गरज के साथ मध्यम व हल्की बारिश कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में हो सकती है. कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. बारिश के कारण तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.9 डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel