कोलकाता. मौसम विभाग ने विजय दशमी तक लगातार बारिश की संभावना व्यक्त की है. इस स्थिति को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने अपने सीवरेज और ड्रेनेज विभाग को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. नगर निगम ने कहा है कि यदि पूजा के दौरान भारी बारिश होती है तो जल निकासी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये जायेंगे. विशेष तौर पर बड़े पूजा पंडालों के आसपास जल निकासी के लिए पोर्टेबल पंप की व्यवस्था रखी गयी है, ताकि जलभराव से होने वाली किसी भी समस्या को तुरंत दूर किया जा सके. नगर निगम ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे बारिश के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखें और पानी जमा होने वाली जगहों से बचें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

