35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयरपोर्ट के एईएमसी की बैठक में हवाई सुरक्षा बढ़ाने पर दिया गया विशेष जोर

इस बैठक की अध्यक्षता राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने की.

राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक कोलकाता. महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को हवाईअड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एईएमसी) की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें उड़ान सुरक्षा को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारकों पर विचार किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने की. इस बैठक में एयरपोर्ट पर पक्षियों की गतिविधियों और सुरक्षित विमान संचालन से संबंधित अन्य चिंताओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उठाये गये कदमों पर चर्चा की गयी. बैठक में एनएससीबीआइ हवाई अड्डे के निदेशक डॉ पीआर बेउरिया के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी, एएआइ, नगरपालिकाओं व अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और एयरलाइंस के प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक के दौरान एयरपोर्ट के निदेशक ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एनएससीबीआइ हवाई अड्डा वर्तमान में भारत का 5वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, जो 400 से अधिक दैनिक आवाजाही वाले कोड-ई वाइड-बॉडी विमानों को संभालने के लिए सुसज्जित है. उन्होंने आगे बताया कि विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है और सुरक्षित विमान संचालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाये जायेंगे. इस बैठक में नगरपालिकाओं के प्रतिनिधियों ने गृह सचिव और एयरपोर्ट निदेशक को बताया कि कूड़े की नियमित सफाई की जा रही है और बंद कूड़े के ढेरों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ इसकी आवृत्ति भी बढ़ायी जायेगी. अनधिकृत मछली और मांस की दुकानों को हटाने के साथ-साथ नियमित सफाई और जागरूकता भी की जा रही है. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि पक्षियों के अध्ययन के लिए एएआई ने एक विशेष एजेंसी को काम पर रखा गया है और इसकी रिपोर्ट नगरपालिकाओं और हितधारकों के साथ साझा की गयी है. गृह सचिव ने निवारक उपायों को जारी रखने और पक्षियों की घटनाओं को शून्य करने के लिए आगे के उपाय करने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel