17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेसी मामले में सौरभ गांगुली ने लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में दर्ज करायी शिकायत

सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स के संबंध में की शिकायत

सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट्स के संबंध में की शिकायत कोलकाता पुलिस के सीपी को भेजा ईमेल आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह कोलकाता. बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिकेटर सौरभ गांगुली ने लालबाजार के साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि हाल ही में सॉल्टलेक स्टेडियम में दिग्गज फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा अराजकता फैलाये जाने के मामले के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया में काफी बातें कही जा रही है. सौरव ने शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया में उनके खिलाफ भी कुछ आपत्तिजनक कमेंट्स कर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गयी है. उनकी गरिमा को इससे विश्व स्तर पर काफी ठेस पहुंची है. इससे उनका भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने सीधे कोलकाता पुलिस के सीपी मनोज वर्मा को ईमेल के जरिये इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद उनकी शिकायत के आधार पर लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सौरव ने उत्तम साहा नामक किसी व्यक्ति के नाम का भी जिक्र किया है. आरोप है कि उक्त व्यक्ति सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ गलत कमेंट्स कर रहा है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में सौरव ने लिखा है कि उस व्यक्ति ने जानबूझकर उनके खिलाफ गलत, नफरत फैलाने वाले, आपत्तिजनक और बदनाम करने वाले कमेंट्स किये हैं. लालबाजार को भेजे गये लेटर में सौरव ने यह भी कहा कि एक स्पोर्ट्सपर्सन और स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर अपने 10 साल के प्रोफेशनल करियर में उन्होंने देश और विदेश दोनों जगह सम्मान हासिल किया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की की जा रही है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel