कल्याणी. अदालत के हस्तक्षेप के बाद ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेइइ) के नतीजे शुक्रवार को जारी कर दिये गये, जिसमें नदिया जिले के कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल का छात्र सौम्यज्योति विश्वास दूसरे स्थान पर रहा. कल्याणी के इस प्रतिभाशाली छात्र की सफलता से न सिर्फ उसके परिजन व रिश्तेदार, बल्कि स्थानीय निवासी भी सौम्यज्योति की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं. फिलहाल, सौम्यज्योति राज्य में नहीं है. वह आइआइटी बॉम्बे में उच्च शिक्षा के अपने सपने को पूरा करने की तैयारी कर रहा है. सौम्यज्योति के पिता कल्याणी विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर हैं.
सौम्यज्योति की सफलता पर उन्होंने कहा- वह बेटे की सफलता पर गौर्वान्वित हैं. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सौम्यज्योति बचपन से ही पढ़ाई में बहुत रुचि रखता था और फुटबॉल व क्रिकेट खेलने में भी माहिर था. माध्यमिक में तीसरा स्थान प्राप्त करने के बाद से ही वह आइआइटी में रूचि ले रहा था. सौम्यज्योति की सफलता पर कल्याणी सेंट्रल मॉडल स्कूल के शिक्षकों में भी उत्साह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

